Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में 26 अक्टूबर को भैया दूज का पर्व बहनों के द्वारा श्रद्धा भाव से मनाया गया है, दरअसल यम द्वितीया भैया दूज के नाम से प्रचलित पर्व 2 दिनों मनाने की परंपरा है, दीपावली के दूसरे दिन जिन लोगों के द्वारा मनाया जाता है वह तीसरे दिन चित्रगुप्त पूजा की तिथि को अपने भाइयों को कुटा हुआ अनाज खिलाती हैं, जबकि कई जिलों में यम द्वितीया तिथि को ही अनाज को कूटकर भाइयों को खिलाने की परंपरा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस वर्ष दीपावली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण होने के कारण 26 अक्टूबर को इस पर्व को मनाया जा रहा है, कैमूर जिले में दीपावली के दूसरे दिन यम द्वितीया पर्व लोगों के द्वारा मनाया जाता है, यम द्वितीया के तिथि को, यम की पूजा की जाती है, जिसे लेकर इसे यम द्वितीया कहा जाता है कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष के द्वितीया तिथि को यह पर्व मनाया जाता है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
पौराणिक मान्यता के अनुसार इस तिथि को यमदेव अपनी बहन यमुना के बुलावे पर उनके घर भोजन करने आए थे, जिस कारण से इस पर्व को यम द्वितीया कहा जाता है, इस तिथि को भाई अपने बहन के घर पहुंच कर भोजन करते हैं और यथाशक्ति अपने बहन को उपहार देते हैं तो भाई का भाग्योदय होता है, दीर्घायु होते हैं बहनें इस तिथि को अपने भाइयों को कुटा हुआ अनाज खिलाती है और उनके लंबी उम्र के लिए भगवान से कामना करती हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]