Bihar news: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में भगवती मां सरस्वती जिन्हें विद्या बुद्धि ज्ञान एवं वाणी की देवी के रूप में लोगों के द्वारा पूजा जाता है जिनका श्रद्धा पूर्वक सभी छात्र छात्राएं एवं लेखन कार्य से जुड़े लोगों के द्वारा पूजन किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शनिवार बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती पूजा को लेकर लोगों में विशेष उत्साह रहा छोटे-छोटे पंडालों में छात्र छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई मौके पर बच्चे एवं बुजुर्ग सभी सम्मिलित हुए, विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा अर्चना विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा संपन्न करवाया गया, जिसके उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में गस्ती की जाती रही संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
- पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में गैर-विशिष्ट घोषित
- पटना से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट हुई रद्द, आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती है साथ ही कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर भी प्रशासन सजग है, पूजा के दौरान किसी भी तरह की कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम या अन्य कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं की जानी है, जिसे लेकर भी प्रशासन के द्वारा लगातार गश्ती की जा रही है, ना ही पूजा के दौरान भीड़ लगानी है शांतिपूर्ण तरीके से प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा चल रही है।