Homeचैनपुरशौच को गई 17 वर्षीय छात्रा लापता, पिता ने थाने में दर्ज...

शौच को गई 17 वर्षीय छात्रा लापता, पिता ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

कैमूर में 17 वर्षीय छात्रा लापता, शौच के लिए निकली थी घर से | पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Bihar, कैमूर (चैनपुर): चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय छात्रा के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। छात्रा शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। दो दिनों तक खोजबीन के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर उसके पिता ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पिता द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 19 नवंबर की शाम करीब 7 बजे उनकी 17 वर्षीय पुत्री शौच जाने के नाम पर घर से निकली थी। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन शुरू की। लगातार दो दिनों की तलाश के बाद भी छात्रा का कोई पता नहीं चल सका, जिसके बाद परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में मामला दर्ज कराया।

मामले पर जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि छात्रा के लापता होने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments