Homeपूर्वी चम्पारणशौच के लिए निकली किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

शौच के लिए निकली किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार
गिरफ्तार

वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया साथ ही न्यायालय में भी पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया है घटना के बाद पीड़िता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें बताया गया कि वह घर पर अपनी छोटी बहन के साथ अकेली रह रही थी मां अपने मायके गई थी और पिता मजदूरी के लिए गए थे इस बीच गुरुवार की रात अकेले शौच के लिए निकली।

इसी दौरान तीन युवक क्रमश: विकास कुमार, लालू कुमार व वीरबल सहनी ने सरेह में ले जाकर तीनों युवको ने बारी बारी से दुष्कर्म किया और धमकी दी कि अगर घर पर शिकायत करोगी तो हत्या कर देंगे, इस संबंध में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है एक आरोपित विकास कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं दो फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments