Homeभागलपुरशेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर एक बुजुर्ग से 82 लाख...

शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर एक बुजुर्ग से 82 लाख 70 हजार रुपये की ठगी

Bihar:  भागलपुर जिले से साइबर ठगी की एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जंहा शेयर बाजार में निवेश और मोटी रकम का लालच देकर साइबर ठगों के द्वारा एक बुजुर्ग से करीब 82 लाख 70 हजार की ठगी कर ली गई है। वही ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित के द्वारा नवगछिया के साइबर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके बाद साइबर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग के बैंक अकाउंट में 10 लाख 50 हजार रुपए को फ्रीज कर दिया गया। नवगछिया पुलिस के अनुसार नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र के भ्रामरपुर के रहने वाले ज्योतिषचन्द्र झा के साथ 6 अक्टूबर 2024 से 24 अक्टूबर 2024 के बीच इस घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित को शेयर ट्रेडिंग कंपनी मोतीलाल ओसवाल में ट्रेडिंग में रुपए लगाने के बदले दोगुने रुपए मिलने के बहाने एक नंबर से व्हाट्सएप किया गया जिसके एक महीने बाद यह धोखाधड़ी हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsपीड़ित ने नवगछिया साइबर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके बाद इस मामले की जांच करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। नवगछिया पुलिस उपाधीक्षक मनोज सुमन ने बताया पीड़ित ज्योतिषचन्द्र झा को एक व्हाट्सएप मेसेज किया गया था। वहां उनको शेयर ट्रेडिंग से दोगुने रुपए देने का प्रलोभन दिया गया। इसके बाद उन्होंने छोटी मात्रा में निवेश करना शुरू कर दिया था। 24 अक्तूबर तक, उन्होंने शेयर ट्रेडिंग में 82 लाख 70 हजार रुपए का निवेश कर दिया था। इसके बाद एक दिन अचानक उनका अकाउंट बंद कर दिया गया। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इस मामले में पीड़ित ज्योतिषचन्द्र झा ने बताया की मेरे साथ 82 लाख 70 हजार रूपया का साईबर ठगी हो गया है। जिसका पता मुझे 25 अक्टूबर 2024 को चला। यह ठगी 6 अक्टूबर 2024 से 24 अक्टूबर 2024 के बीच हुई है। 06.10.2024 को 1 रूपया तथा 99999 रूपया, 10.10.2024 को 400000 रूपया, दिनांक-11.10. 2024 को 100000 रूपया, 12.10.2024 को 100000 रूपया।

13.10.2024 को 100000 रूपया, 14.10.2024 को 1000000 रूपया, 15.10.2024 को 1020000 रूपया, 18.10. 2024 को 2350000 रूपया, 24.10.2024 को 3100000 रूपया कुल 8270000 रूपया का ठगी हुआ है। मोतीलाल ओसवाल कंपनी की डेडीकेटेड असिस्टेंट अनन्या स्मिथ ने व्हाट्सएप नंबर 8789089528 द्वारा रकम दोबारा देने का प्रलोभन देकर ठगी की है। इसका पता मुझे 25 अक्टूबर को चला जब मेरा ऐप में अकाउंट बंद हो गया। मैने इसको लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले के सम्बन्ध में मनोज सुमन, Dy Sp, नवगछिया ने बताया कि पीड़ित ज्योतिषचन्द्र झा जो भवानीपुर थाना क्षेत्र के भ्रामरपुर गांव में रहने वाले है उनको एक व्हाट्सएप मेसेज किया गया था। वहां उनको शेयर ट्रेडिंग से दोगुने रुपए देने का प्रलोभन दिया गया। इसके बाद उन्होंने छोटी मात्रा में निवेश करना शुरू कर दिया था। 24 अक्तूबर तक, उन्होंने शेयर ट्रेडिंग में 82 लाख 70 हजार रुपए का निवेश कर दिया था। इसके बाद एक दिन अचानक उनका अकाउंट बंद कर दिया गया। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। मामला दर्ज कर लिया गया है जो भी दोषी होंगे जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments