Homeशेखपुराशेखपुरा में तालाब खुदाई के दौरान निकल रही बेशकीमती प्राचीन मूर्तियां, ग्रामीणों...

शेखपुरा में तालाब खुदाई के दौरान निकल रही बेशकीमती प्राचीन मूर्तियां, ग्रामीणों ने की पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग

Bihar: शेखपुरा जिले के सुदूरवर्ती चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत करंडे थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव में तालाब खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियों के निकलने का मामला सामने आया है, गांव स्थित दुर्गा तालाब खुदाई के दौरान फिर से एक बेशकीमती भगवान कृष्ण की प्राचीन पत्थर की मूर्ति मिली है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

तालाब से निकली भगवान की मूर्ति

During the excavation of ancient idols in Kurmuri village of Karande police station area under remote Chewada block of Sheikhpura district, a case of ancient idols has come to the fore during the excavation of Durga pond located in the village.

बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले शुरू हुई खुदाई में अब तक तीन मूर्ति निकल चुकी है कुछ दिन पहले 158 किलो वजन की 3 फीट से अधिक ऊंची भगवान विष्णु की पत्थर की बनी मूर्ति मिली थी, वहीं शनिवार को ढाई फुट का पत्थर का एक शिवलिंग में मिला, इसके बाद रविवार को भगवान कृष्ण की एक मूर्ति मिली है जिसकी ऊंचाई लगभग 3 फुट बताई गई है, इसको देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ तालाब के पास उमड़ पड़ी, तलाब से निकली इन मूर्तियों को ग्रामीणों ने तालाब के तटबंध पर स्थापित दुर्गा मंदिर के निकट रखा है।

गांव की महिलाएं बढ़-चढ़कर मूर्तियों की पूजा अर्चना कर रही हैं, तलाब से लगातार देवी देवताओं की मूर्तियों के निकलने के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव के इस तालाब की खुदाई अच्छे ढंग से करवाने और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस स्थल के आसपास प्राचीन काल में कोई मंदिर रहा होगा जिसे मुगल काल द्वारा ध्वस्त किए जाने के बाद से लोगों ने मंदिरों की बेशकीमती मूर्तियों को निकट के पानी भरे तालाब में डुबो दिया होगा ताकि मुगल देवी देवताओं की मूर्तियों को ना तोड़ सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments