Bihar: कैमूर जिले में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कैमूर जिला पदाधिकारी के द्वारा एक अहम निर्णय लिया गया है, जिसके तहत उन्होंने वर्ग एक से आठ तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालय को 5 जनवरी 2022 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है, जिला पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
In view of the increasing outbreak of cold wave in Kaimur district, an important decision has been taken by the Kaimur District Magistrate, under which he has issued an order to keep all government and private schools from class one to eight closed till January 5, 2022. Instructions have been issued to implement the orders issued by the officer with immediate effect.
- विभिन्न मामले में चैनपुर पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
- भारी समर्थकों के भीड़ के बीच पैक्स अध्यक्षों ने किया अपना नामांकन
कैमूर जिला पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश पत्र में कहा गया है वर्तमान समय में जिले में तापमान की गिरावट एवं अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों के जीवन एवं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
In the order issued by the Kaimur District Officer, it has been said that at present, the possibility of adverse effects on the life and health of the children cannot be ruled out due to the drop in temperature and extreme cold in the district.
- भू स्वामियों को अधिग्रहित भूमि की दोगुना कीमत मिलने की उम्मीद
- मंत्रिमंडल का निर्णय, भूमिहीनों को जमीन खरीदने को मिलेगा 1 लाख रुपए
अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय में वर्ग कक्षा एक से वर्ग कक्षा 8 तक के सभी शैक्षणिक गतिविधियां 5 जनवरी 2022 तक प्रतिबंधित किया गया है जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने की बात कही गई है।
Keeping in mind the extreme cold, all the educational activities from class one to class 8 in all government and private schools of the district have been banned till January 5, 2022. The order issued has been said to be implemented with immediate effect.
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
- नए वर्ष में इन पिकनिक स्थलों पर उठा सकते हैं आप आनंद
इसका पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी, भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी, मोहनिया अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को जारी कर यह निर्देशित किया गया है कि सभी पदाधिकारी और थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में जारी निर्देश का अनुपालन करवाएं।
Its letter has been issued to all concerned officers including District Education Officer, Bhabua Sub-Divisional Officer, Mohania Sub-Divisional Officer and all SHOs and it has been directed that all officers and SHOs should get the instructions issued in their respective areas to be complied with.