Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतकों में नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत के परदेसिया गांव निवासी अवध किशोर सिंह, उनके सगे भाई अरुण कुमार सिंह शामिल है, वहीं इस घटना में अवध किशोर सिंह की पत्नी मीना देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है, घटना के बाद पुलिस ने मृतक के दो पड़ोसियों को हिरासत में ले लिया है जिससे सघन पूछताछ जारी है, वहीं घटना के बाद डॉग स्क्वायड की मदद से हत्यारों का सुराग लगाने में पुलिस जुट गई है, घटना के बाद एसपी अनंत कुमार राय, डीएसपी मुख्यालय शशि शंकर कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी, नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे और जांच में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार की आधी रात सनकी दमाद अपने ससुराल पहुंचा दरवाजा खुलवाने के बाद दाखिल हुआ और सास मीना देवी ससुर अवध किशोर सिंह पर चाकू से हमला कर दिया शोर की आवाज सुनकर बचाने पहुंचे अवध किशोर सिंह के भाई अरुण कुमार सिंह पर भी हमला कर दिया इस वारदात में अवध किशोर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भाई अरुण कुमार सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बताया जा रहा है कि अवध किशोर सिंह इलाके के अच्छे किसान रहे हैं उनकी दो बेटियां हैं दोनों विवाहित हैं इनमें अर्चना कुमारी की शादी वर्ष 2015 में पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी थाना के कुंवरपुर निवासी आमोद कुमार सिंह से हुई थी पति की प्रताड़ना से तंग आकर अर्चना ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया वह मायके में ही रहने लगी, 20 दिन पूर्व ही 20 मई को अवध किशोर सिंह ने अर्चना की दूसरी शादी देकुली धाम में सामेचक निवासी राजीव कुमार सिंह के साथ कर दी जिससे अर्चना के पूर्व पति अमोद कुमार सिंह बेहद नाराज थे, वह ससुर को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे थे पिता और चाचा की हत्या की खबर के बाद गांव पहुंची अर्चना ने अपने पहले पति पर हत्या का आरोप लगाया है।