Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस दौरान पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौल, सात कारतूस, 4 मोबाइल और दो बाइक भी बरामद किया है, इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी एसपी ने बताया कि पुलिस को रामवन गांव निवासी नीरज सिंह के घर पर दो बाइक पर सवार चार लोगों के आने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एक टीम गठित की गई गठित टीम में अभियोजन कोषांग के प्रभारी विकास कुमार राय, एसआइटी के अनिल कुमार, श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, श्याम नारायण प्रसाद, वज्रा टीम के अवर निरीक्षक चंदन कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक रोहित कुमार तथा पुलिस बल को शामिल किया गया।
टीम रामवन गांव पहुंची और नीरज सिंह के घर ही घेराबंदी कर दी और चारों आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 3 लाख में सुबोध राय की हत्या की सुपारी ली थी एडवांस में 50,000 रूपए मिले थे जिसे पांच शूटरों के बीच दस-दस हजार रुपये बांट लिए थे, सिर्फ ढाई लाख रुपए लेने के लिए वह नीरज सिंह के घर पहुंचे थे, हत्याकांड में शामिल मधु सिंह नामक शूटर मोतिहारी में सीएसपी लूटकांड में गिरफ्तार को जेल में बंद है, सुबोध राय की हत्या को लेकर श्यामपुर भटहां में दर्ज प्राथमिकी में आरोपी बनाए गए सभी 9 लोग हत्या के साजिश में शामिल थे, इन आरोपितों का आपराधिक इतिहास रहा है।
बताते चलें कि 27 जून को श्यामपुर भटहां थाना के रामवन गांव निवासी पूर्व मुखिया सह जाप नेता तथा रामवन रोहुआ पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी के पति सुबोध राय की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद 28 जून को श्यामपुर भटहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें रामवन रोहुआ के पैक्स अध्यक्ष नितेश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह पिता विनय कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, बहुआरा निवासी लालू सिंह, रोहुआ निवासी गौतम सिंह उर्फ नवरत्ना सिंह के अलावा रामवन निवासी मुकेश सिंह, पंकज सिंह, मसहा निवासी दिलीप कुमार सिंह, रवींद्र सिंह, रोहुआ निवासी विराज मंडल व तीन-चार अज्ञात को आरोपित किया गया था, दर्ज प्राथमिकी में हत्या का कारण भूमि विवाद बताया गया था, पुलिस ने मामले में एक आरोपित विराज मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।