Homeशिवहरशिवहर में पुलिस ने मोबाइल चोरों के अंतरजिला गिरोह का किया पर्दाफाश

शिवहर में पुलिस ने मोबाइल चोरों के अंतरजिला गिरोह का किया पर्दाफाश

Police busted inter-district gang of mobile thieves in Sheohar

बरामद मोबाइल
बरामद मोबाइल

Bihar: शिवहर जिले की पुलिस ने पिपराही थाना क्षेत्र के धनकौल चौक स्थित अंजनी टेलीकॉम से चोरी गई लाखों की मोबाइल बरामद करते हुए दो शातिर चोरों की गिरफ्तारी की है, गिरफ्तार चोरों में सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना के झिटकी निवासी मो. मोजीम व पुपरी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी दीपक कुमार शामिल है, पुलिस ने दोनों के पास से लाखों रुपए की 31 मोबाइल हैंडसेट, एक लैपटॉप, आठ कार्ड रीडर, दो हेडफोन और एक मिनी स्पीकर बरामद किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रविवार की शाम घटना की जानकारी देते हुए एसपी डॉ संजय भारती ने बताया की गठित पुलिस टीम ने सीतामढ़ी जिले के पुपरी और नानपुर में छापेमारी कर मोबाइल चोरों के अंतरजिला गिरोह का उद्भेदन किया है, गिरफ्तार चोरों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बीते 16 सितंबर की रात धनकौल चौक स्थित अंजनी टेलीकॉम नामक मोबाइल दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल चोरी हो गई थी, जिसके बाद घटना के संबंध में दुकानदार द्वारा पिपराही थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

इस टीम में एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, पिपराही थानाध्यक्ष अनिल कुमार, अवर निरीक्षक आशीष कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मिथिलेश सिंह, आरक्षी किशन कन्हैया व अवधेश किशोर पंडित व तकनीकी शाखा के अधिकारियों को शामिल किया गया था, इस टीम ने रणनीति के तहत सूचना इकट्ठा करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर शिवहर और सीतामढ़ी जिले में जगह-जगह छापेमारी की।

इस दौरान पुपरी और नानपुर में की गई छापेमारी के दौरान चोरी की गई मोबाइल हैंड सेट, लैपटॉप और अन्य सामग्री के साथ दोनों चोरों को दबोच लिया, वही इस संबंध में एसपी ने बताया की पकड़े गए दोनों युवक अंतरजिला मोबाइल गिरोह के सदस्य है, इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments