Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जब पड़ोसियों के द्वारा बचाने की कोशिश की गई तो और आरोपितों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी घटना के बाद न्याय के लिए पीड़िता भटकती रही, गांव में पंचायत भी बैठी लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिला जिसके बाद थक हारकर वह 5 दिन बाद श्यामपुर भटहां थाना पहुंची और दर्जनभर नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही लड्डू साहनी, वीरेंद्र साहनी, शत्रुध्न साहनी, शंकर साहनी, रामसूरत साहनी, सुरेंद्र साहनी, रजनीश साहनी, राजेश साहनी, लालू साहनी, धर्मेंद्र साहनी व हुलास साहनी आरोपित किया गया है वहीं 50 अज्ञात लोगों पर लाठी डंडे और हथियार से लैस होकर घर पर हमला करने और विधवा की पिटाई करने का आरोप लगाया गया है।
दरअसल श्यामपुर भटहां थाने के एक गांव में पड़ोसी सूरज साहनी का पुत्र बीमार पड़ गया था जिसके बाद सूरज साहनी समेत बच्चे के स्वजन विधवा के घर पहुंचे और झाड़ फूंक कर बच्चे को ठीक करने का दबाव बनाने लगे विधवा द्वारा खुद को डायन ओझा और डॉक्टर होने से इंकार कर दिया गया जिसके बाद लोग नाराज हो गए और महिला के साथ मारपीट करने लगे, साथ ही महिला को मैला पिलाने का भी प्रयास किया गया, पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि एक लाख रुपये से अधिक के आभूषण और दस हजार रुपये नकदी छीनकर आरोपित फरार हो गए हैं और घर में भी तोड़फोड़ की गई है वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।