Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद रविवार को शिवहर शहर स्थित महात्मा गांधी नगर भवन में अखिल भारतीय तेली महासभा के तत्वाधान में आयोजित भामाशाह जयंती समारोह को संबोधित करने बाद वह मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे, इस दौरान उनसे लाउडस्पीकर पर भाजपा व जदयू नेताओं के अलग-अलग बयान से उत्पन्न मतभेद पर प्रश्न पूछे जाने पर कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है हम सब नितीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 15 साल से सरकार में हैं साथ ही आत्मनिर्भर के साथ सात निश्चय कार्यक्रमों पर सरकार चला रहे हैं भाजपा और जदयू के बीच किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है हमारी विचारधाराएं भी एक है।
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव हमने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा था भाजपा विधायक विनय बिहारी द्वारा डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद को सीएम बनाने के बयान को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह विधायक विनय बिहारी की निजी राय है साथ ही इन बातों का कोई औचित्य नहीं है, इसके पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने भामाशाह को महान दानवीर बताया कहा कि वे महान राष्ट्रभक्त है उन्होंने आजादी के पूर्व से लेकर वर्तमान तक देश के विकास में वैश्य समुदाय के योगदान पर चर्चा की कहा की सरकार व्यवसायियों के साथ हैं उनके हर सहयोग को तैयार हैं हमारी पार्टी व्यवसायिक हितों के लिए काम कर रही है साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा की।
डिप्टी सीएम ने कहा कि भारत आज विश्व स्तर पर मान बढ़ा रहा है पीएम मोदी की नीतियों चलते रूस जैसे देश भी भारत के पीछे चल रहे हैं, यह पीएम मोदी, भारत के तिरंगे और भारत की ताकत है कि यूक्रेन में फंसे 22 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को यूक्रेन से निकालकर घर तक पहुंचाया गया, इसके पूर्व डिप्टी सीएम के साथ अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया इस अवसर पर डिप्टी सीएम और पर्यटन मंत्री का फूल माला से भव्य स्वागत किया गया साथ ही डिप्टी सीएम और पर्यटन मंत्री को तलवार व स्मृति चिन्ह प्रदान कर शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।