Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बबुरहन में स्थित नवनिर्मित मंदिर में स्थानीय ग्रामीण के द्वारा शिवलिंग की स्थापना करते हुए जमनिया से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हुए भगवान शिव पर जल चढ़ाकर जलाभिषेक किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बबूरहन में स्थापित नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव की शिवलिंग स्थापना स्थानीय ग्रामीण अशोक सिंह, वीरेंद्र सिंह, कांतु सिंह सहित अन्य ग्रामीणों के सहयोग से किया गया, विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न किया गया।
शिवलिंग स्थापना के उपरांत सावन माह के तीसरी सोमवारी पर ग्राम बाबूराम सहित आसपास के अन्य गांवों के सैकड़ों से अधिक लोग यूपी के जमनिया पहुंचे और वहां से जल उठा कर पैदल यात्रा करते हुए बबुरहन पहुंचकर स्थापित भगवान शिव के शिवलिंग को गंगाजल से जलाभिषेक किया गया, जमनिया से गंगाजल लेकर बबुरहन पहुंचने वालों में वृद्ध नवयुवक महिला एवं बच्चियां सभी सम्मिलित रहे, इनके द्वारा पैदल यात्रा करते हुए गंगाजल लेकर पहुंचा गया है।
शिवलिंग की स्थापना में गांव के सभी लोगों के द्वारा काफी सहयोग किया गया है, जिसमें हरी राम सिंह, मोहन सिंह, माधव सिंह, दाऊ सिंह, भूदेव सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, अलख सिंह आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा, मंदिर में भगवान शिव के शिवलिंग स्थापना के बाद स्थानीय ग्रामीण काफी उत्साहित है।