Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार शिक्षिका मूल रूप से जहानाबाद जिले के कुकरी-दिगहा वार्ड-01 की रहने वाली है। दरसल पूजा कुमारी अपने पति संदीप कुमार एवं दो बच्चों साढ़े तीन वर्षीया बेटी श्रुति कुमारी एवं ढाई वर्षीय बेटे अर्पित राज के साथ वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड-9 में किराए के मकान में रहती थी। उन्होंने नवंबर 2023 में बसंतपुर प्रखंड में बतौर शिक्षिका ज्वाइन किया था। उनकी बहाली टीआरई-1 परीक्षा के माध्यम से हुई थी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार के अनुसार मंगलवार की सुबह पूजा समय पर स्कूल पहुंची थीं। लगभग 10 बजे उन्होंने अपने साथ लाया हुआ नाश्ता किया। इसके बाद पर्स व स्कूटी का हेलमेट स्कूल में ही छोड़कर अचानक विद्यालय से चली गईं।
वही जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटीं तो स्टाफ ने उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, किन्तु नंबर बंद आ रहा था। इसी बीच दोपहर 12:00 बजे पूजा के पति संदीप कुमार ने स्कूल में फोन कर जानकारी दिया कि आत्महत्या करने के लिए पूजा ने कोसी बराज से छलांग लगा दिया है। घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। पूजा को एक मिलनसार एवं जिम्मेदार शिक्षिका के रूप में जाना जाता था। वहीं, उसके पति संदीप कुमार ने बताया कि हमलोग दो साल से वीरपुर में रह रहे थे। पत्नी स्कूल जाती थी तो हम बच्चों को संभालते थे। अचानक 12:00 बजे हमें सूचना मिला कि पूजा कोसी बराज से कूद गई, अभी तक लापता है। खोजबीन जारी है।