Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि समाचार पत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से समाचार प्रकाशित हो रहे हैं कि वर्तमान स्थानीय निकाय के शिक्षकों के द्वारा नई नियुक्ति नियमावली के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस संबंध में सुनिश्चित किया जाए कि यदि कोई भी स्थानीय निकाय के नियोजित शिक्षक अथवा कोई अन्य सरकारी कर्मी नियुक्ति नियमावली के विरोध में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन या अन्य सरकार विरोधी कार्यक्रम में भाग लेते हैं तो उनके विरुद्ध अविलंब कार्रवाई की जाएगी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]
पत्र जारी होने के बाद टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक ने कहा है कि ‘ शिक्षा विभाग से जारी यह पत्र लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास है, शांतिपूर्ण तरीके से लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने का अधिकार हर किसी को है एक तो सरकार शिक्षकों की मांग वादा करके पूरी नहीं कर रही है, दूसरी तरफ शिक्षकों पर दबाव बना रहे हैं कि वे धरना में शामिल नहीं हों, सरकार शिक्षकों को जानबूझ कर उग्र कर रही है, शिक्षक संघ तो महागठबंधन के घोषणा पत्र की मांग को ही पूरी करने की मांग कर रही हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]