Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्रखंड शिक्षा कार्यालय के द्वारा सभी विद्यालय में एफ एल एन (बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान) जो बिहार सरकार की नई शिक्षा नीति है, जिसके तहत कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, उसी के तहत प्राथमिक विद्यालय में एफ एल एन किट वर्ग संख्या 1 से 5 तक के लिए एवं वर्ग संख्या 1 से 3 के लिए अभ्यास पुस्तिका प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को खेल-खेल में शिक्षित करने का कार्य किया जाना है, जिसके लिए सभी विद्यालय में जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिसके तहत एफ एल एन कीट जिसमें काफी संख्या में ऐसे सामग्री उपलब्ध करवाई गई है, जिसके माध्यम से बच्चे खेल खेल में शिक्षा प्राप्त करेंगे जैसे मुद्रा की पहचान, वाट, द्रव्य मापक यंत्र, वैसे खिलौने जिनसे वृत्त आयात आदि बनाए जा सकते हैं सहित कई चीज उपलब्ध करवाए गए हैं।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम रतन राम के द्वारा बताया गया विद्यालय में मौजूद शिक्षकों के द्वारा उन खिलौनों से बच्चों को तरह-तरह की आकृति बनाकर दिखाई व समझाई जाएगी, इस तरह के कीट, प्रखंड के 128 विद्यालय में वर्ग संख्या 1 से 5 तक के बच्चों के लिए उपलब्ध करवाया गया है, इस किट के माध्यम से शिक्षकों के द्वारा बच्चों को शिक्षित करने का कार्य किया जाएगा।
इसके साथ ही वर्ग संख्या 1 से 3 तक के बच्चों में अभ्यास पुस्तिका वितरण करने के लिए सभी विद्यालय में अभ्यास पुस्तिका उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जो तीन तरह के है, हिंदी गणित और अंग्रेजी, आधे से अधिक विद्यालय में अभ्यास पुस्तिका एवं कीट अब तक उपलब्ध करवा दिए जा चुके हैं, 2 दिनों के अंदर सभी विद्यालय में अभ्यास पुस्तिका एवं कीट उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।




