Homeबिहारशिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने एक बार फिर रामचरितमानस पर खड़े किए...

शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने एक बार फिर रामचरितमानस पर खड़े किए सवाल

Bihar: बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने एक बार फिर रामचरित मानस पर सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा कि रामचरितमानस दलितों और पिछड़ों के साथ महिलाओं को पढ़ाई से रोकता है उनके इस बयान के बाद बिहारी के साथ यूपी की भी राजनीति गरमाई हुई है, बजट सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर उन्होंने कहा कि वह अपने पुराने बयान पर कायम है रामचरितमानस में थोड़ा कचरा है जिसे साफ करने की जरूरत है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताते चलें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री ने मनुस्मृति, रामचरितमानस समाज में नफरत फैलाने वाले बताया था और अब इसे दलितों-पिछड़ों और महिलाओं का शिक्षा विरोधी बता रहे हैं वहीं शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद महागठबंधन में शामिल जदयू ने ही उनका विरोध किया है, जदयू के चीफ पब्लिसिटी ने बताया है कि उनमें दम है तो दूसरे धर्मों पर सवाल उठाकर दिखाएं।

शिक्षा मंत्री कहना है कि इस ग्रंथ में कई ऐसे दोहे हैं जिन पर आगे भी सवाल उठते रहेंगे रामचरितमानस को कूड़ा-कचरा कहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये मैंने नहीं कहा, यह डॉ. लोहिया ने कहा है मैं उनकी बातों को दोहरा रहा हूं, चंद्रशेखर ने रामचरित मानस के दूसरे दोहा पर भी खड़े किए सवाल

सापत ताड़त परुष कहंता। बिप्र पूज्य अस गावहिं संता।                                                                        पूजिअ बिप्र सील गुन हीना। सूद्र न गुन गन ग्यान प्रबीना।।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान के बाद जदयू विधायक डॉ. संजीव ने विरोध जताया, उन्होंने कहा कि यह चीप पब्लिसिटी के लिए बयान दे रहे हैं इन्हें इलाज की जरूरत है रामचरितमानस पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता है हिम्मत है तो दूसरे धर्मों के बारे में बयान देकर सड़क पर चल कर दिखाएं यह तो हिंदू धर्म की महानता है कि वह अभी तक इस तरह का बयान दे रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments