Homeचैनपुरशिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में शिक्षा के गिरते स्तर पर सवाल

शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में शिक्षा के गिरते स्तर पर सवाल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में स्थित प्रजापति वाटिका 2 में गुरुवार की दोपहर कांग्रेस पार्टी के द्वारा शिक्षा ‘ न्याय संवाद ‘ कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा के इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने को लेकर आवाज उठाई गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के राधेश्याम कुशवाहा ने किया, जबकि संचालन जयप्रकाश सिंह यादव के द्वारा किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम की आयोजनकर्ता अचला सिंह के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कांग्रेस पार्टी की तरफ से शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम पूरे बिहार में चलाया जा रहा है, जिसमें शिक्षा नौकरी और भागीदारी की बात की जा रही है। जिसमें 50% आरक्षण सीमा को हटाते हुए नौकरियों में दलित पिछड़ा एवं अति पिछड़ा समुदाय के लोगों को अनुपात के आधार पर हिस्सेदारी होनी चाहिए। शिक्षा का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने के लिए नई पहल की आवश्यकता है अभी भी बिहार के 81% स्कूलों में कंप्यूटर नही है, हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज की आवश्यकता है।

NS News

कर्ज नहीं नौकरी दो के तहत बिहारी छात्रों पर 2135 करोड़ शिक्षा कर्ज है, उसे माफ करते हुए सरकारी नौकरियों के रिक्त पद पर तत्काल बहाली हो, बिहार की स्थिति ऐसी है कि युवाओं के द्वारा नौकरी मांगी जाती है तो सरकार लाठी-डंडे चलवाती है। शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल ही चौपट है 3 साल की डिग्री 5 साल में पूरी होती है, इन सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त तभी किया जा सकता है, जब बिहार में महागठबंधन की सरकार होगी, आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान गंगाधर उपाध्यक्ष, सैयद नसीफुद्दीन, राजकिशोर त्रिपाठी, हरीश कुमार तिवारी, वीरेंद्र यादव, रमाकांत तिवारी, महेंद्र सिंह कुशवाहा, भीम सिंह कुशवाहा सहित काफी संख्या में, स्थानीय लोग मौजूद रहे, वही इस कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में दक्षिण बिहार से आए श्रीनिवास राठौड़ एवं उड़ीसा से पहुंचे शाहरुख खान मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments