Bihar, फतेहपुर (गया): गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर गांव में शुक्रवार की रात बदमाशों ने शिक्षक के पुत्र की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इस दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक की पहचान स्थानीय शिक्षक जितेंद्र कुमार के इकलौते पुत्र शिवम कुमार (17 वर्ष) के रूप में हुई है। शिवम को रात लगभग 10 बजे फोन कर नवनिर्मित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुलाया गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई।
कैसे हुई घटना
परिजनों ने बताया कि घटना पूर्व नियोजित थी। हत्या के बाद बदमाशों ने शिवम के मोबाइल से उसके चचेरे भाई सागर को भी बुलाने की कोशिश की, लेकिन वह नींद में होने के कारण नहीं गया। आशंका है कि हत्यारों का निशाना सागर भी हो सकता था।
रात में शिवम घर से निकला तो करीब 20 मिनट बाद पिता ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद रात 11 बजे उसका शव विद्यालय भवन के अंदर मिला। स्वजन तुरंत उसे फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का सड़क जाम
हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शनिवार सुबह 5 बजे से शव को सड़क पर रखकर गया–रजौली स्टेट हाइवे-70 जाम कर दिया। वे हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
सूचना पर एडिशनल एसपी मनोज कुमार, फतेहपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। काफी समझाने-बुझाने के बावजूद लोग सड़क से नहीं हटे।
जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
मौके पर फॉरेंसिक दल और स्वान दस्ता बुलाया गया। स्वान ने घटनास्थल से गंध लेकर मुख्य सड़क होते हुए मध्य विद्यालय पोवा के पास आकर रुक गया।
पुलिस को घटनास्थल से 9 एमएम की गोली का खोखा और एक स्टिंग पेय पदार्थ की बोतल बरामद हुई।
विवाद की पृष्ठभूमि
स्थानीय लोगों के अनुसार, नवनिर्मित विद्यालय भवन को लेकर करीब छह माह पूर्व विवाद हुआ था। पुलिस भी हत्या के कारण और हत्यारों की पहचान की गहन जांच कर रही है।
तनावपूर्ण माहौल
शनिवार सुबह से दोपहर तक सड़क जाम रहा, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस लगातार लोगों को समझाने में जुटी रही, जबकि स्वजन आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।