Homeबिहारशिक्षक नियुक्ति के लिए स्थानीय निवासी होने की अनिवार्यता समाप्त

शिक्षक नियुक्ति के लिए स्थानीय निवासी होने की अनिवार्यता समाप्त

Bihar: बिहार में शिक्षक नियुक्ति के लिए नई नियमावली में संशोधन करते हुए स्थानीय निवासी होने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है मंगलवार को नीतीश कैबिनेट में इस पर फैसला लिया गया साथ ही कुल 25 एजेंडा पर मुहर लगाई गयी, पहले टीचर भर्ती में बिहार का स्थाई निवासी होना जरूरी था लेकिन अब अहर्ता को खत्म कर दिया गया है इसमें अब देश भर के युवा शामिल हो सकते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्र शेखर

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”73″ order=”desc”]

बिहार में 1 लाख 70 हजार टीचरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसका आवेदन 15 जून 2023 से लिया जा रहा है फिलहाल 12 जुलाई तक आवेदन तक लास्ट डेट है मंगलवार को कैबिनेट ने कुल 25 एजेंडो पर मुहर लगाई जिसमें सबसे बड़ा फैसला शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन का है वही बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त संशोधन नियामवली 2023 की स्वीकृति दी गई। पीडीएस सिस्टम स्मार्ट होगा, इसे वर्ष 2026 तक के लिए लागू किया है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]

शिक्षक नियुक्ति नियमावली संशोधन पर शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने कहा की अंग्रेजी, मैथ्स, फिजिक्स में अच्छे शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं इसी वजह से संशोधन किया गया है, साइंस ब्लॉक में वैकेंट रह जाती थी, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने स्कूल के प्रिंसिपल का उदाहरण देते हुए कहा कि इसके लिए बिहार में 6 हजार वैकेंसी आई, लेकिन सिर्फ 369 लोग ही आ पाए, उन्होंने कहा कि बाहरी युवाओं को मौका मिलने से शिक्षा की क्वालिटी में सुधार होगा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”76″ order=”desc”]

विपक्ष के विरोध पर चंद्रशेखर ने कहा कि हर काम का विरोध होता है, ये कैबिनेट पिछले सप्ताह ही होने वाली थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था, उसी सप्ताह सीएम नीतीश तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से मुलाकात करने जाने वाले थे लेकिन ऐन वक्त पर सीएम की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जाना पड़ा था।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments