Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
राज्य की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर व परिणाम की घोषणा 3 नवंबर को होगा वहीं मुख्य परीक्षा 3 से 7 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा और इसका परिणाम 31 जुलाई को जारी किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए 17 से 28 अगस्त की तिथि आरक्षित है। 31 अगस्त 2025 को अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा। कार्मिक विभाग से पदों की संख्या प्राप्त होने पर अभ्यर्थियों को आवेदन सहित अन्य प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। वही अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा और अध्यापक नियुक्ति परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित होनी है।
आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इससे संबंधित सभी परीक्षाओं की तिथि निर्धारित कर दी है। अब प्रत्येक वर्ष 24 अगस्त को शिक्षक व 30 सितंबर को सिविल सेवा की परीक्षा होगी। नियुक्त शिक्षक के लिए प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मेघा सूची का प्रकाशन किया जाएगा और वहीं सिविल सेवा के लिए मुख्य परीक्षा जनवरी,साक्षात्कार व परिणाम प्रत्येक साल अगस्त में जारी किया जाएगा। उन्होंने अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से भी विभिन्न परीक्षाओं की तिथि की जानकारी प्राप्त कर तैयारी में जुट जाने की सलाह दी है। आयोग के अनुसार प्रधान शिक्षक के 4506 पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन का इंतजार किया जा रहा है। विभाग के कुछ बिंदुओं पर मार्गदर्शन प्राप्त होते ही परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि की जानकारी अभ्यर्थियों को दे दी जाएगी। कृषि विभाग में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक कृषि, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 981 पदों पर नियुक्ति के लिए विभाग से आयोग को रिक्ति प्राप्त हुई है। जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग अधिसूचना जारी कर आवेदन, परीक्षा, परिणाम सहित सभी जानकारी अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराएगा।