Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायल शिक्षक स्टूवरगंज वार्ड संख्या-7 निवासी लियाकत अंसारी, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय के शिक्षक है, दरअसल गुरुवार की सुबह एक नकाबपोश अपराधी उनके घर में घुस आया उस वक्त शिक्षक सोए हुए थे जिसके बाद उसने ताबड़तोड़ शिक्षक चेहरे से लेकर शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया पति के चिल्लाने की आवाज सुनकर बगल के कमरे से उनकी पत्नी सबिदा बानो दौड़ी और पति को बचाने का प्रयास किया लेकिन अपराधी ने उन पर भी हमला कर दिया।
खून से लथपथ शिक्षक को इलाज के लिए स्वजन के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना से संबंधित जानकारी ली, वहीं इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह एक नकाबपोश अपराधी ने वार्ड संख्या-7 निवासी शिक्षक लियाकत अंसारी के घर में घुसकर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया है, बीच बचाव में आई पत्नी को भी घायल कर दिया है पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है, जल्द ही अपराधी को दबोच लिया जाएगा।