Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मरहिया खरिगांवा मार्ग में भगवतीपुर गांव के समीप तेज रफ्तार की एक बोलेरो ने सामने से आ रही एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण ऑटो में सवार एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई है मृतक की पहचान और 37 वर्षीय राजेश बिंद के रूप हुई है, जो ग्राम डीहा के निवासी हैं, वहीं घायलों में मृतक राजेश बिंद की 35 वर्षीय पत्नी अनीता देवी, धनवंती देवी पति स्व राधे बिंद, अभय कुमार पिता भानु बिंद एवं मृतक राजेश बिंद के दो छोटे बच्चे जिसमें एक 4 वर्ष एवं एक 3 वर्ष का शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना से संबंधित परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया पूरा परिवार यूपी के सैयदराजा स्थित ग्राम किलौनी शादी कार्यक्रम में गए हुए थे, जहां से सोमवार को सब परिवार लौट रहे थे, सुबह 9:30 बजे के करीब भगवतीपुर गांव के पास खरिगांवा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार के बोलेरो ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण टेंपो में सवार सभी छह लोग घायल हो गए दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक बोलोरो छोड़कर भाग निकला वहीं इस दुर्घटना में राजेश बिंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेष अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है, जिसमें अनीता देवी की स्थिति गंभीर है।
वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया बोलेरो और ऑटो की टक्कर में ग्राम डीहा के निवासी राजेश बिंद की मौत हो गई है, शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, वहीं दुर्घटना में पांच लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Post Views: 178
Related