Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार अमृत की शादी जमुई में तय हुई थी और इसी सिलसिले में वह अपने परिवार के साथ कुछ दिन पहले मोकामा पहुँचे थे। घर में शादी की तैयारियाँ जोरों पर थीं मेहमानों की सूची बन चुकी थी, कार्ड बाँटे जा रहे थे, घर में सजावट का काम चल रहा था। लेकिन 24 नवंबर की शाम एक ऐसा पल आया जिसने सारी खुशियाँ ग़म में बदल दीं। बताया जाता है कि अमृत किसी जरूरी काम से मोकामा बाजार गया था, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी उसी समय से बंद आ रहा है, जिससे शक और बढ़ गया है। परिवार ने पहले अपने स्तर पर हर जगह तलाश की दोस्तों, रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
हालात बिगड़ते देख परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। मोकामा थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन चार दिन बाद भी पुलिस को युवक से जुड़ा कोई पक्का सुराग हाथ नहीं लगा है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई ठोस लीड नहीं मिली है। मोकामा जैसे शांत इलाके में शादी से कुछ दिन पहले युवक का लापता हो जाना लोगों में चिंता का विषय बन गया है। मोहल्ले के लोग भी परिवार के घर पहुँचकर ढांढस बंधा रहे हैं।



