Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बढ़ौना के ग्राम भरिगांवा के निवासी एक व्यक्ति जो कि तिलौथू शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गए थे, वापसी के दौरान ट्रैक्टर की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इलाज को ले जाने के क्रम में मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक व्यक्ति की पहचान ग्राम भरिगांवा के निवासी लल्लन शर्मा के पुत्र बबलू शर्मा बताए गए है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया बबलू शर्मा तिलौथू एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गए थे, समारोह समाप्त होने के बाद सोमवार की शाम वह घर लौट रहे थे, उस दौरान ताराचंडी के पास तेज रफ्तार की एक ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बबलू शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के द्वारा फोन के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई और तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, परिजन जब वहां पहुंचे तो बबलू शर्मा की स्थिति गंभीर थी, जिसे इलाज के लिए परिजनों के द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया जाने लगा, जिनकी रास्ते में ही मौत हो गई।
परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति बहुत ही गरीब परिवार से है, काफी मुश्किल से भरण-पोषण होता था, अचानक हुए इस मौत से पूरा परिवार सदमे में है जबकि उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी, सदमे के कारण बेहोशी की अवस्था में है, मृतक के चार बच्चे हैं जिसमें बड़ी बच्ची 14 वर्ष की सिम्पी, उससे छोटी 12 वर्षीय बच्ची सीता, उससे छोटा पुत्र अंकित 10 वर्ष एवं मोहित 7 का वर्ष है।