Homeमुंगेरशादी के लिए मंडप में बैठने के पहले युवक ने दुल्हन को...

शादी के लिए मंडप में बैठने के पहले युवक ने दुल्हन को मार दी गोली

Bihar: मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा वाटर्स के पास स्थित जावेद हबीब स्पा ब्यूटी पार्लर में शादी से पहले सजने संवरने पहुंची दुल्हन को रविवार की रात गोली मार दी गई, स्पा के अंदर घुस कर एक युवक ने गोली मारी और फरार हो गया, पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल और खोखा बरामद किया है, वही गोली दुल्हन के दाएं कंधे में लगी, गोली अभी भी कंधे में फंसी हुई है सूचना मिलते ही कई थानों के पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा के महेशपुर निवासी जितेंद्र कुमार की बेटी अपूर्वा कुमारी की शादी रविवार को थी उसकी बारात खड़कपुर से आ रही थी शादी से पहले अपूर्वा कस्तूरबा वाटर्स के पास ब्यूटी पार्लर पहुंची दुल्हन यहां संवर रही थी की इस बीच गांव के ही अमन कुमार पहुंचा और युवती को पीछे से गोली मार दी गोली लगते ही अपूर्वा गिर गई।

बताया जा रहा है कि अमन कुमार बिहार पुलिस का जवान है फिलहाल उसकी तैनाती पटना में है पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है चिकित्सक के अनुसार गोली अभी फंसी हुई है हालांकि युवती की स्थिति खतरे से बाहर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments