Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव निवासी (बदला हुआ नाम) संभु कुमार ने अपनी पुत्री सुनीता कुमारी की शादी पटना में की थी, शादी के 2 दिन बाद ही उनकी पुत्री ससुराल छोड़कर अपनी प्रेमी गोपालपुर गांव निवासी विरेंद्र दास के संग फरार हो गई, बताया जा रहा है कि गोपालपुर निवासी विरेंद्र दास अपने रिश्तेदार के यहां गोबरदाहा गांव हमेशा आया जाया करता था, इस दौरान वीरेंद्र दास की मुलाकात सुनीता से हुई और इन दोनों का लगभग ढाई वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
वीरेंद्र तीन बच्चों का पिता है इस मामले में सुनीता कुमारी ने बताया कि ढाई वर्षो से चल रहे प्रेम प्रसंग को उसके घर वाले जान रहे थे जिस वजह से उसकी शादी उनकी मर्जी की खिलाफ पटना में करवाई गई थी जो उसे नागवार गुजरी और वह अपने प्रेमी संग पटना से जमुई पहुंच गई, हालांकि लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि सुनीता के पिता के द्वारा पुत्री को नाबालिग बताते हुए अपहरण केस दर्ज करवाया गया था उसके बाद युवती को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया, लेकिन मामला प्रेम प्रसंग का निकला।