Bihar, कैमूर (चैनपुर): चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की को साजिश के तहत शादी की नीयत से भगा ले जाने का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने थाना पहुंचकर तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में लड़की के पिता, जो सवारी गाड़ी चालक हैं, ने बताया कि वे 17 नवंबर की रात करीब 8 बजे घर लौटे तो उनकी पत्नी ने बताया कि उनकी बेटी घर से गायब है। इसके बाद उन्होंने आसपास और रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की। तलाश के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि छोटू कुमार नामक युवक ने अपने सहयोगियों अभिषेक राजभर और मोनू राजभर के साथ मिलकर उनकी बेटी को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है और कहीं छुपा कर रखा है।
पिता ने अपने स्तर से काफी प्रयास किया, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने चैनपुर थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देकर तीनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मामले पर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



