Saturday, May 10, 2025
Homeचैनपुरशादी की नीयत से भगाई गई युवती हुई बरामद

शादी की नीयत से भगाई गई युवती हुई बरामद

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 20 अप्रैल 2024 की तिथि को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर एक युवती को भगा ले जाने के मामले में पीड़ित पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए लगभग सात माह बाद चैनपुर पुलिस ने युवती को बरामद किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

आपको बताते चलें की थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का उत्सव था जिसमें काफी लोग पहुंचे हुए थे उसी में एक मुजफ्फरपुर का युवक भी आया हुआ था जो मौका देखकर दूल्हे के बहन को ही बहला फुसला के लेकर फरार हो गया था मामले को लेकर चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए करण कुमार नाम के युवक के ऊपर युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी।

हालांकि बरामद युवती बालिग है और लड़के के द्वारा युवती के साथ न्यायालय में 14 अगस्त 2024 की तिथि को विधिवत विवाह कर लिया गया है, इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर अनुसंधानकर्ता आकांक्षा कुमारी ने बताया, बरामद युवती बालिग है और वह विवाह भी कर चुकी है जिन्हें 164 के बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत करने को ले जाया जा रहा है न्यायालय के निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments