Bihar, कैमूर (चैनपुर): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से फरार हुए बालिग छात्रा और नाबालिग छात्र को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस मामले को लेकर छात्रा एवं छात्र, दोनों के परिजनों द्वारा चैनपुर थाना में आवेदन देकर सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई गई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के अनुसार, चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय छात्रा बीते दिन सुबह करीब 7 बजे शौच जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बाद जानकारी मिली कि गांव के ही एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर उसे शादी की नीयत से भगा ले जाया गया है।
वहीं दूसरी ओर, 17 वर्षीय छात्र भी अपने परिजनों को शौच जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वह भी वापस नहीं आया। काफी खोजबीन के दौरान परिजनों को पता चला कि युवक किसी लड़की के साथ कहीं चला गया है। तलाश के क्रम में घर में युवक का शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी नहीं मिला, जिससे परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद छात्र के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षित बरामदगी की मांग की, जिसमें युवक को 17 वर्ष का नाबालिग बताया गया।
मामले को लेकर जानकारी देते हुए चैनपुर थाना के एसआई विजय प्रसाद ने बताया कि छात्रा एवं छात्र के लापता होने की सूचना दोनों पक्षों के परिजनों द्वारा आवेदन के माध्यम से दी गई थी। अनुसंधान के दौरान छात्रा को बरामद कर लिया गया, जबकि छात्र को नाबालिग पाए जाने के कारण विधि विरुद्ध किशोर घोषित किया गया है। बरामदगी के बाद दोनों को चैनपुर थाना लाया गया और तत्पश्चात न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश के आलोक में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



