Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Shamshad Ansari, son of Mukhtar Ansari, a resident of Panapur village under Mohaniya police station area of Kaimur district, was arrested by the local police on Friday, the youth was accused of harassing a girl from the police station area.
जानकारी के अनुसार पानापुर ग्राम निवासी शमशाद अंसारी 6 महीने पहले कठेज गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था वहां पर एक लड़की का नंबर लेकर उससे मैसेज करने लगा, फिर अपने साथ लड़की का फोटो लगाकर शादी का नकली शपथ पत्र बनवा लिया जिसे दिखाकर उक्त युवती को ब्लैकमेल करने लगा जहां भी युवती की शादी तय होती शपथ पत्र दिखाकर कटवा देता था।
लड़की जब भी मोहनिया बाजार में आती तो शमशाद अंसारी उसे परेशान करता था उसके व्यवहार से तंग आकर लड़की ने मोहनिया थाना क्षेत्र में शमशाद अंसारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके आलोक में शुक्रवार को उक्त युवक को मोहनिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर भभुआ जेल भेज दिया है।