Homeपटनाशादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण

शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण

Bihar: पटना के पालीगंज अनुमंडल में एक युवती से शादी का झांसा देकर चार-पांच वर्षों तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है शादी के लिए दबाव देने पर युवक ने शादी से इंकार कर दिया और परिजनों के साथ मिलकर लड़की की जमकर पिटाई कर दी जिससे लड़की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे युवक और उसके परिजन पालीगंज पीएचसी में भर्ती करा कर फरार हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिगोड़ी थाना

पीड़ित युवती ने सिगोडी की थाने में युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और पिटने का मामला दर्ज करवाया है जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है बताया जा रहा है कि युवती सिगोडी के एक गांव की निवासी है सिगोडी बाजार में औरंगाबाद जिला ओबरा निवासी जीशान अहमद अपनी बुआ के घर पर हरदम आते रहता था जिस कारण उनसे मुलाकात होगी और उसे प्रेम जाल में फंसा लिया चार-पांच वर्षों से शादी का झांसा देकर शोषण करता रहा और जब शादी के बाद करती तो टाल मटोल देता है जिसके बाद युवती भी शादी के लिए अड़ गई युवक घर पहुंचकर शादी की बात करने लगी लेकिन युवक इंकार कर दिया और परिजनों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। ‌

युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई जैसे आनन फानन लड़का और उसके परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे और भर्ती करा कर फरार हो गया, लड़का लड़की दूर के तरिश्तेदार भी है, इन दोनों के प्रेम संबंध को सब जानते थे परिजन भी इससे अनजान नहीं थे फिलहाल पीड़ित के इलाज पीएचसी में चल रहा है पीड़िता के लिखित शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments