Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार पीड़िता झाझा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है 2019 में युवती कौशल विकास योजना के तहत वह ब्यूटी पार्लर का कोर्स की थी और वो सोनो के ग्रामीण क्षेत्रों कार्य करती थी, लॉकडाउन के दौरान युवती की मुलाकात सोनो थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी कांग्रेस कुमार यादव से हुई थी दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी और धीरे-धीरे बात शुरू हो गई।
युवक ने शादी करने की इच्छा जताई और फिर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे इस दौरान जब युवती ने शादी करने की बात कही तो युवक टालमटोल करने लगा, जब युवती शादी करने की बात पर अड़ गई तो युवक के द्वारा खुद को 4 बच्चों का पिता बताते हुए शादी करने से इनकार कर दिया गया पीड़िता ने यह भी बताया कि कई बार तो वह गर्भ से भी हो गई थी लेकिन युवक ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया, इतना ही नहीं इस दौरान 80 हजार भी किसी काम का बहाना बनाकर ले लिया और वापस भी नहीं दिया।
पीड़िता के मुताबिक महिला थानाध्यक्ष द्वारा आवेदन तो ले लिया गया है लेकिन मामले को रफा-दफा करने की बात कह कर 13 अप्रैल को बुलाया गया है, वही इस संबंध में जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष से जानकारी लेकर जांच कराया जाएगा दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी पीड़िता को न्याय मिलेगा।