Saturday, April 5, 2025
Homeमुंगेरशादी कर दुल्हन को उत्तर प्रदेश ले जा रहे परिवार के साथ...

शादी कर दुल्हन को उत्तर प्रदेश ले जा रहे परिवार के साथ लूटपाट, मारी गोली

Bihar: मुंगेर जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शुक्रवार की देर रात बरियारपुर-मुंगेर मुख्य पथ के कलारामपुर के समीप कोदर कट्टा पुल के पास वाहन से नयी -नवेली दुल्हन को लेकर जा रहे एक परिवार के साथ 4 नकाबपोश अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। अपराधियों ने पहले गेट के पास लगे आयने को निशाना बनाकर पत्थर से फोड़ा एवं जब गाडी सड़क पर धीरे हुई तो अपराधियों ने ड्राइवर को हथियार सटा मोबाईल ले ली। इसके बाद वाहन में बैठे सभी लोगो की मोबाईल ले ली एवं दूल्हे के अंगुली में पहने अंगूठी सहित अन्य सामान भी ले लिया। वही जब जितेंद्र कुमार गुप्ता की अपराधियों ने मोबाईल ली तो उसने कहा की मेरे मोबाईल को दे दीजिये उसमे बहुत सारा डाटा है, जब अपराधियों ने मोबाईल नहीं दिया तो उसने मोबाईल छीनने का प्रयास किया, जिसके बाद अपराधि उनके सीने में गोली मार फरार हो गए। इस घटना के बाद किसी तरह परिवार के लोगो ने घायल जितेंद्र को सफियासराय थाना क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जंहा उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बांदा जिला निवासी श्री राम कुमार गुप्ता का पुत्र जितेंद्र कुमार अपने रिश्तेदार के साथ शादी के लिए गुरुवार को बांका जिला के रजौन निवासी बंगाली साव के घर आया था। शादी के रस्म खत्म होने के बाद शुक्रवार की देर शाम एक वाहन से दुल्हन सहित परिवार को लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था। इसी क्रम में बरियारपुर में अपने रिश्तेदार नीरज को छोड़कर जा रहे थे, वाहन में जितेंद्र कुमार गुप्ता, चालक आशिक कुमार, बाबू लाल, दूल्हा होरी लाल गुप्ता एवं दुल्हन एकता कुमारी थी। घायल जितेंद्र का शाला होरी लाल गुप्ता ने बताया की हमलोग अपने रिश्तेदार को बरियारपुर में छोड़कर आगे बढ़े तो कुछ दूर के बाद अपराधियों  ने हमारे वाहन पर पत्थर आदि से हमला कर दिया जिसके कारण चालक के पास लगा आइना टूट गया।

जिसके बाद चालक ने वाहन को धीरे कर दिया। उसके बाद अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और इसी क्रम में जितेंद्र को गोली मार दी। उन्होंने बताया की अपराधियों ने दो मोबाईल सहित अन्य समान की लूट पाट की। वही जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया की बीती रात एक वाहन से यूपी जा रहे परिवार के साथ नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है एवं लूटपाट के दौरान विरोध करने पर एक व्यक्ति जित्नेद्र कुमार को गोली मार दी। घायल जितेंद्र का इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। उन्होंने बताया घायल परिवार के द्वारा मुफसिल थाना में आवेदन दिया गया है और पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments