Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि महिला आरती कुमारी की पहली शादी वीरपुर थाना क्षेत्र के टांरी गांव में हुई थी इस शादी में बरियारपुर पूर्व पंचायत के रहने वाले अशर्फी महतो के पुत्र सिंटू कुमार अगुआ की भूमिका निभाई थी पहली शादी के बाद से ही सिंटू कुमार आरती को बहकाने लगा और तरह-तरह की बातें करता है जिस कारण पति-पत्नी में विवाद हो गया और युक्ति की शादी टूट गई, इसके बाद चिंटू ने उसकी दूसरी शादी अपने गांव में करा दी युवती के मायके से पहले से ही रिश्तेदारी होने का फायदा उठाते हुए इसके बाद सिंटू ने उसे आपके बहकावे में ले लिया इस मामले में युवती के पिता ने मुफ्फसिल थाना में सिंटू समेत अन्य लोगों के विरुद्ध बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला भी दर्ज करवाया था।
दूसरी ओर महिला की दूसरी शादी के बाद भी सिंटू का उसके घर आना जाना लगा रहता था, धीरे-धीरे आरती कुमारी के साथ उसका प्रेम-प्रसंग बढ़ने लगा, कुछ दिन बाद महिला का दूसरा पति नीतीश मजदूरी के लिए दिल्ली चला गया इसी बीच देर रात को युवती से सिंटू मिलने पहुंचा जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और दोनों की शादी करा दी।