Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में बुधवार की दोपहर प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, उक्त मौके पर चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद चैनपुर इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी एसआई रामरतन पंडित सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बैठक के दौरान चैनपुर बीडीओ के द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहां गया, सरस्वती पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रखंड के सभी क्षेत्रों में पूजा संपन्न किया जाएगा, जिसके तहत कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए पूजा का आयोजन होगा, पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी, मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी तरह का कोई भी जुलूस का आयोजन नहीं होगा ना ही बैंड बाजे का उपयोग होगा, मूर्ति विसर्जन में मात्र 5 लोग सम्मिलित होंगे और गांव के ही स्थानीय तालाब में शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति का विसर्जन करेंगे।
- BJP कार्यालय के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, केस दर्ज
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की कोई अनहोनी घटना घटती है तो उसकी सारी जवाबदेही पूजा समिति के सदस्यों की रहेगी, वहीं इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरस्वती पूजा के तिथि को सभी सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी पूजा के दौरान किसी के द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है जिसकी जांच करते हुए क्षेत्र में लगातार गस्ती जारी रहेगा।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
बैठक के दौरान सभी लोगों को आगाह किया गया है, किसी भी अप्रिय घटना, आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल इसकी सूचना चैनपुर थाने को देंगे एवं अफवाहों से दूर रहेंगे, किसी भी तरह की कोई भी अफवाह अगर लोगों के द्वारा फैलाई जाती है तो तत्काल इसकी सूचना चैनपुर थाना या चैनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को देंगे, मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

