Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में सोमवार शांतिपूर्ण तरीके से नवरात्रि में मां दुर्गा के पूजा संपन्न कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि समाजसेवियों के साथ पदाधिकारियों की बैठक हुई उक्त बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न करवाने को लेकर पदाधिकारियों द्वारा अपील की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया 26 सितंबर से प्रारंभ हुए नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी व वरिष्ठ लोगों के साथ शांति समिति की बैठक हुई है, इस नवरात्रि में दुर्गा पूजा के साथ-साथ चुनाव कार्यक्रम भी चल रहे हैं।
जिसे लेकर सभी लोगों को आगाह किया गया है, चुनावी माहौल में एवं पर्व के दौरान सद्भावना किसी के द्वारा बिगाड़ने का प्रयास न किया जाए, ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखनी है, प्रशासन के द्वारा भी ऐसे लोगों पर नजर रखा जा रहा है, चुनाव को देखते हुए 5 अक्टूबर को प्रखंड के सभी स्थलों पर स्थापित किए गए मूर्तियों का विसर्जन किया जाना सुनिश्चित हुआ है, पूर्व की तरह डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।
इन सभी में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जिन पूजा समितियों को मूर्ति स्थापित करने का लाइसेंस प्राप्त है उन्हीं के द्वारा मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाएगी, जिनके पास लाइसेंस नहीं है वह लाइसेंस मिलने के बाद ही मूर्ति स्थापित करेंगे।
मौके पर नगर पंचायत हाटा से रमेश जायसवाल, भरत सोनी, यासिर खान, पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह, मदुरना से प्रभु नारायण सिंह, बिऊर मानपुर से अरशद दीवान खान उर्फ राजू खान, लड्डन खान, नौघरा से सज्जन खान सहित अन्य क्षेत्रों से काफी संख्या में स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।