Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में शनिवार आगामी 26 जनवरी को होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई, बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा शांतिपूर्ण पूजा संपन्न करने को लेकर अपील की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शांति समिति की बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा दोनों है, शांति समिति की बैठक में सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा संपन्न करने को लेकर अपील की गई है, सभी लोगों को निर्देशित किया गया अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे, किसी भी तरह की कोई अगर सौहार्द्र बिगाड़ने वाली बात सामने आती है तो तत्काल उसकी सूचना चैनपुर सीओ बीडीओ या थानाध्यक्ष को देंगे।
इस वर्ष 27 जनवरी मूर्ति विसर्जन की तिथि को शुक्रवार है मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ते हैं, जिसे लेकर सभी हिंदू भाइयों से अपील की गई है नमाज अदायगी के बाद दिन के 2:00 बजे से जुलूस और मूर्ति विसर्जन का कार्य समिति के लोगों द्वारा किया जाएगा, ताकि दोनों धर्म के लोग अपने अपने धर्म का निर्वाहन बेहतर तरीके से कर सके।
सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, कहीं भी किसी के द्वारा कोई अश्लील गाना नहीं बजाया जाएगा, अगर डीजे का उपयोग किया जाता है और अश्लील गाना बजाया जाता है तो संबंधित पूजा समिति के लोगों पर कार्रवाई होगी एवं डीजे को जब्त कर लिया जाएगा।
सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए पदाधिकारियों के द्वारा कहा गया है अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न करवाने में सहयोग करेंगे, किसी भी स्थिति में कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं लेंगे, तत्काल उसकी सूचना अधिकारी या चैनपुर थाने को देंगे।
हालांकि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रमुख स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी, उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जाएगी उपद्रव फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
मौके पर चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा के उप चेयरमैन प्रदीप कुमार केसरी सहित सभी पंचायतों के मुखिया उप मुखिया वार्ड सदस्य एवं स्थानीय समाज सेवी मौके पर मौजूद रहे।