Wednesday, April 30, 2025
Homeचैनपुरशांति नेत्रालय के सामने चल रहे जुए पर छापेमारी 4 गिरफ्तार 9...

शांति नेत्रालय के सामने चल रहे जुए पर छापेमारी 4 गिरफ्तार 9 बाइक जब्त

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर भभुआ मार्ग में स्थित शांति नेत्रालय के सामने एक झोपड़ी में बड़े पैमाने पर चल रहे जुए पर चैनपुर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान काफी संख्या में जुआ खेल रहे लोग मौके पर से भाग निकले, पुलिस के द्वारा चार लोगों को पकड़ लिया गया है, जबकि मौके पर से 9 बाइक जब्त किए गए है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

स्थानीय ग्रामीणों की माने तो बताया जा रहा है लंबे समय से उक्त स्थल पर बड़े पैमाने पर जुआ खेलने का कार्य किया जा रहा था, भभुआ मोहनिया चांद यहां तक कि उत्तर प्रदेश से भी लोग जुआ खेलने के लिए पहुंच रहे थे, जुआ खेलने वालों की संख्या काफी अधिक थी किसी तरह लोगों को पुलिस के आने की सूचना मिल गई, पुलिस के पहुंचने के पहले ही काफी संख्या में लोग भाग चुके थे कुछ लोग पकड़े गए हैं।

जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया सूचना मिली थी, शांति नेत्रालय के सामने एक झोपड़ी में 14 से 15 की संख्या में लोगों के द्वारा बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है, सूचना पर तत्काल छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार लोगों में विनोद कुमार सिंह पिता वासुदेव सिंह ग्राम बेतरी थाना भभुआ, गौतम मिश्रा पिता अर्जुन मिश्रा भभुआ एवं विदेशी बिंद पिता बदलू बिंद ग्राम भगवानपुर थाना चैनपुर सहित एक अन्य का नाम शामिल है, मौके पर से 9 बाइक जब्त किए गए हैं इसके साथ ही 14 हजार 400 रुपए नगद एवं ताश की 2 गाडियां बरामद हुई है, मौके पर से फरार लोगों में नागेंद्र तिवारी पिता स्वर्गीय रामजी तिवारी ग्राम जगरिया सहित अन्य का नाम शामिल है, गिरफ्तार लोगों को मेडिकल जांच करवाने के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments