Bihar: कैमूर जिले के सभी प्रखंडों में बुधवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की धूमधाम से पूजा अर्चना हुई सभी विद्यालय सहित कोचिंग संस्थान एवं सार्वजनिक स्थलों पर छात्र-छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करते हुए पूजा अर्चना की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं सुरक्षा व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न करवाने को लेकर जिले के सभी मुख्य स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे, सरस्वती पूजा के अवसर पर कई विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों में छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया है, आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण सहित बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।
क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर की गई पुलिस की तैनाती से संबंधित जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के द्वारा बताया गया अनुमंडल क्षेत्र में मां सरस्वती की पूजा स्थापना के लिए लोगों के द्वारा लाइसेंस लिया गया है एवं उन्हें पूजन की अनुमति प्राप्त है उन स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी एवं पुलिस तैनात किए गए हैं, साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पुलिस गस्ती जारी है वहीं पूजा स्थलों पर डीजे का उपयोग ना हो, जारी गाइडलाइन का लोगों के द्वारा अनुपालन किया जाए जिसके ऊपर भी विशेष नजर पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए रखा गया, एवं जारी गाइडलाइन का अनुपालन करवाया गया है क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न हुई है।