Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंझूई के वार्ड 3 के सदस्य पद के लिए 28 दिसंबर की सुबह 7 बजे शुरू हुई मतदान शाम 4 बजे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई, चुनाव के दौरान प्रशासन बिल्कुल सचेत रही।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चुनाव से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता के द्वारा बताया गया ग्राम पंचायत मंझूई के वार्ड संख्या तीन में वार्ड सदस्य पद के लिए सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 4 बजे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, जिसके बाद ईवीएम को सील करते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष के बगल में बनाए गए बज्रगृह में रखते हुए बज्रगृह को सील कर दिया गया है, इसके साथ ही बज्रगृह के पास सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है।
ग्राम पंचायत मंझूई के वार्ड 3 में कुल मतदाताओं की संख्या 791 थी, जिसमें 498 मतों का प्रयोग हुआ है जिसमें 251 पुरुष जबकि 247 महिलाओं के द्वारा अपने मत का प्रयोग किया गया है इस तरह कुल 62.95% मतदान हुआ है, मतों की गिनती 30 दिसंबर सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा, इसके बाद विजेताओं की घोषणा करते हुए विजेता प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपें जाएंगे।