Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन होने के साथ पूजा संपन्न हो गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नगर पंचायत हटा में वर्षों से चली आ रही परंपरा दसवीं के तिथि को ही मां की प्रतिमा विसर्जन की परंपरा लोगों के द्वारा निर्वाह किया गया है वहीं नवमी के तिथि पर नगर पंचायत हाटा में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी उस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश एवं चैनपुर थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद रहे जिनके द्वारा भीड़ को लगातार नियंत्रण किया।
वहीं बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान पूजा पंडालों में घूमने पहुंचे जहां पूजा समिति के लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया, नगर पंचायत हाटा में चार स्थलों पर स्थापित की गई मां दुर्गा की प्रतिमा का घूम कर लोगों से मुलाकात करते हुए मंत्री द्वारा लोगों को मां दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं गई।
वहीं नगर पंचायत हाटा में विधी व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ईओ शिवम सिंह, नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल लगातार नवमी की शाम 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक भ्रमण करते हुए पाए गए, जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो सहित शांतिपूर्ण तरीके से लोगों के द्वारा दर्शन पूजन किया जाए जिसे लेकर लगातार निगरानी की जाती रही।
जबकि दशमी की तिथि को दोपहर 2:00 बजे के करीब नगर पंचायत हाटा में स्थापित की गई मां दुर्गा की चारों स्थलों की मूर्तियां विसर्जन के लिए ट्रैक्टर पैर रखते हुए पूरे नगर पंचायत का भ्रमण कर शाम 6:00 बजे नगर पंचायत हाटा में ही स्थित पोखरे में विसर्जन किया गया, इस मौके पर भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही, भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर प्रशासन द्वारा नगर पंचायत के प्रवेश मार्ग में वेर्केटिंग कर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था, सहित जगह-जगह पुलिस वालों के द्वारा निगरानी की जाती रही, चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश एवं थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया शांतिपूर्ण तरीके से हाटा में पुजा संपन्न हुआ है, चैनपुर बाजार में आज प्रतिमा का विसर्जन किया जाना है।