Bihar: कैमूर जिले में शनिवार शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज अदा की गई, नमाज अदायगी के दौरान सभी प्रमुख स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रही, जबकि वरीय पदाधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में गस्त किया जाता रहा, चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख ईदगाहों में ईद की नमाज पढ़ने के लिए भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ जुटी जहां कतार बध होकर लोगों ने नमाज अदा की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही ग्राम नौघरा ईदगाह में ग्राम नौघरा सहित आसपास के गांव के लोगों ने ईद की नमाज अदा की, वहीं चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान पर्व के मौके पर अपने गांव नौघरा में मौजूद रहे सभी लोगों के साथ ईद की नमाज अदा करते हुए मौके पर मौजूद सभी लोगों को ईद की बधाइयां दी।
मौके पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी सहित अन्य लोग मौजूद रहे उन्हें भी गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हुए, सार्वजनिक रूप से लोगों को प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया, लोगों से अपील की ईद गिले-शिकवे भुलाकर गले लगाते हुए पर्व मनाने का त्यौहार है, सभी देशवासी प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हुए ईद पर्व को मनाए।