Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
बता दें कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आउटसोर्सिंग के तहत 1987 सरकारी विद्यालयों में ICT@school के तहत ICT lab के अधिष्ठान एवं संचालन का दायित्व 3 संस्थाओं में मेसर्स बेनेट कॉलमन एंड कंपनी लिमिटेड मुंबई, मेसर्स एक्सट्रामार्क्स एडुकेशन इंडिया प्राइवेट लि. नई दिल्ली और मेसर्स आर्मी इंफोटेक प्राइवेट लि. अहमदाबाद को दिया गया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”47″ order=”desc”]
ICT lab के संचालन के लिए एक-एक ICT इंस्ट्रक्टर की सेवा उपलब्ध कराई जानी है इसके चयन का दायित्व संबंधित संस्था का ही है और यह सभी ICT इंस्ट्रक्टर संबंधित संस्था के कर्मी होंगे इसी क्रम में मैसर्स एक्स्ट्रा मार्क्स एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के नाम से इस परियोजना के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कंप्यूटर प्रशिक्षकों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन शिक्षा विभाग के गोपालगंज स्थित कार्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया था।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”52″ order=”desc”]
यह सभी प्रशिक्षक उपरोक्त 3 संस्थाओं द्वारा रखे जाएंगे कोई भी सीधा सरोकार शिक्षा विभाग या बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से नहीं होगा, विभाग द्वारा इस भार्मिक विज्ञापन के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश संबंधित जिला को दिया गया है और यह भी आग्रह किया जा रहा है कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा इस प्रकार के भार्मिक विज्ञापन के आधार पर भर्ती के लिए कोई राशि ली गई है तो वह उसके संबंध में अपने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएं और इसकी सूचना बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को दें।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”57″ order=”desc”]