Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Despite the strictness of the police administration in the district, smugglers are being able to enter the district by taking liquor in vehicles from UP, on Thursday, a car overturned uncontrollably on Dadwan-NH 30 road near Bhundi Tekari village of Mohania police station area. Liquor was kept in the car, after the incident, the liquor merchants fled leaving the vehicle.
कार पलटते ही आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और कार में शराब देखकर सभी में लूटने की होड़ मच गई इसमें महिलाएं भी पीछे नहीं थी उन्हें भी साड़ी में शराब छुपा कर ले जाते हुए देखा गया, कार में पेटीयों में शराब रखी गई थी शराब की कितनी मात्रा थी इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचे तब तक ग्रामीण अधिकतर शराब लूटकर भाग निकले थे, पुलिस ने कार से 10 पेटी शराब बरामद की है, वही इस सम्बन्ध में मोहनियां के थानाध्यक्ष ललन कुमारने बताया कि भुंडी टेकारी गांव के समीप एक कार पलटी थी जिसमें पेटीयों में शराब रखी थी, ग्रामीणों द्वारा शराब लूटने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची जहां से 10 पेटी शराब बरामद किया गया है, कार के नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का पता लगाया जा रहा है जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।