Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की शराब पीने की सूचना पर आबकारी पुलिस ने निसियावां गांव में छापेमारी की थी। इस दौरान उपेंद्र पुलिस को देखकर भागने की कोशिश में पास के पानी भरे नाले में गिर गया, जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अनुमंडल चौराहे को जाम कर दिया और आबकारी पुलिस के सरकारी आवास पर पहुंचकर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान वहां खड़ी आबकारी पुलिस की स्कार्पियो गाड़ी में आग लगा दी गई। पथराव के बीच आबकारी पुलिसकर्मी आवास की खिड़की से कूदकर भाग निकले।
घटना की सूचना पर मसौढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, किन्तु आक्रोशित ग्रामीण एसएसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से यह हादसा हुआ। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शांति बनाए रखने की अपील की है।