Homeमुजफ्फरपुरशराब मामले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया...

शराब मामले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी चोटिल

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भेरगरहा चौक पर रविवार को पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत हो गई, ग्रामीणों के द्वारा पुलिस पर जमकर पथराव किया गया जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर लोगो को खदेड़ दिया, लोगों का कहना है कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की हालांकि पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लोगों को नियंत्रित करने के लिए सात थानों की पुलिस को बुलाया गया, इस घटना में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी समेत थानेदार चोटिल हो गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लोगों को खदेड़ती पुलिस

जानकारी के अनुसार सकरा थाना पुलिस शराब मामले में भेरगरहा के गनौर राय को गिरफ्तार करने गई थी, जिसके बाद लोगों के द्वारा पुलिस पर पथराव किया जाने लगा, 1 घंटे तक ग्रामीण छत से छुप छुप कर पथराव करते रहे इसमें सकरा थानेदार सरोज कुमार समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए, अचानक हुए इस हमले से सकरा पुलिस को पीछे हटना पड़ा और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बरियारपुर ओपी, गायघाट थाना, बेनीबाद ओपी, हत्था ओपी, पियर थाना, बोचहां थाना, और मनियारी थाना से सैकड़ों की संख्या में पुलिस फोर्स मौके पहुंची और पथराव कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया गया, पुलिस घर में घुसकर उपद्रव मचाने वाले खोजने लगी इस दौरान 6 उपद्रवियों को हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है मौके पहुंचे डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है।

घटना का कारण शराब मामले में गनौर राय की गिरफ्तारी बताई जा रही है, उनके परिजनों ने बताया कि गनौर राय को देर रात पुलिस शराब के एक मामले में गिरफ्तार करने आई थी जबकि वह भगत है, पूजा पाठ करवाते हैं, शराब को हाथ तक नहीं लगाते 1 साल पहले गनौर के घर के पीछे से शराब की 3 बोतल मिली थी, उस समय सकरा के थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी सतीश सुमन थे, थाना में गनौर के खिलाफ केस दर्ज हुआ था उसी मामले में देर रात पुलिस ने गिरफ्तार करने आई थी इसी से लोग भड़क उठे लो कहना है कि गांव में पूजा है और गनौर राय पूजा करवाने वाले थे, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी थी इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

आक्रोशित लोग लाठी डंडों के साथ सड़क पर उतर आए और टायर जलाकर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया, पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया जाने लगा, सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ, शाम में स्थिति बिगड़ गई जब पुलिस ने बल प्रयोग कर सड़क जाम करने वाले को हटाने का प्रयास किया तो पहले तो जमकर धक्का-मुक्की हुई फिर देखते ही देखते पुलिस और पब्लिक में भिड़त हो गई इसके बाद जमकर पथराव और लाठीचार्ज हुआ।

पुलिस पर पब्लिक ने इतना पथराव किया था कि सड़क और हाईवे पर आधा किलो मीटर तक सिर्फ ईट व पत्थर नजर आ रहे थे, 2 घंटे तक पूरा इलाका रणक्षेत्र बना रहा है, पुलिस की तरफ से भी पथराव किया गया क्योंकि लोग छुप-छुप कर पथराव कर रहे थे इसलिए लाठीचार्ज से भी बात नहीं बन रही थी, पथराव इतना अधिक था कि पुलिस के लिए आगे बढ़ना मुश्किल था इसी के बाद कुछ जवानों ने भी पथराव शुरू कर दिया जिससे तनाव और बढ़ गया, इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है कानून हाथ में लेकर विधि व्यवस्था में समस्या उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments