Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह पर शराब बिक्री व तस्करी की सूचना पर पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया साथ ही मौके पर से शराब भी बरामद हुआ, जबकि दूसरे स्थल पर छापेमारी के दौरान तस्कर भागने में कामयाब हो गया मौके पर से पुलिस ने शराब बरामद किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
छापेमारी से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि अवंखरा के तरफ से एक युवक थैले में शराब लेकर चैनपुर की तरफ पैदल जा रहा है, सूचना पर छापेमारी करते हुए भुवालपुर पेट्रोल पंप के समीप से ग्राम केवा के निवासी लियाकत अली शाह पिता स्वर्गीय सुल्तान शाह को पकड़ लिया गया, जांच के दौरान तस्कर के द्वारा लिए गए थैली में से 25 पीस 8pm प्रत्येक 180ml, जबकि 20 पीस ब्लू लाइम देसी प्रत्येक 180ml शराब बरामद किया गया, जहां मौके पर से तस्कर को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
वहीं दूसरी छापेमारी हाटा बाजार के यादव मोड़ पर की गई पुलिस को सूचना मिली थी यादव मोड़ के समीप एक युवक के द्वारा शराब बेचा जा रहा है, जब पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई तो पुलिस को देखकर शराब कारोबारी एक बंद दुकान के सामने थैला फेंक कर मौके पर से भाग निकला पुलिस के द्वारा थैला बरामद किया गया जिसमें से 20 पीस 8 पीएम का टेट्रा पैक बरामद किया गया जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली शराब कारोबारी हाटा बाजार के निवासी छोटू यादव उर्फ छठ्ठू पिता स्वर्गीय त्रिपुरारी यादव के द्वारा शराब बेची जा रही थी जो पुलिस को देख कर भाग निकला।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है, दो अलग-अलग जगहों पर से कुल 65 पीस देसी व अंग्रेजी शराब बरामद हुए हैं, एक तस्कर गिरफ्तार हुआ, जिसे मेडिकल जांच करवा कर जेल भेज दिया गया जबकि एक फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।