Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में पुलिस के द्वारा शनिवार की पूरी रात लगातार छापेमारी कर शराब बिक्री एवं तस्करी करने वाले 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार सभी लोगों में किसी के द्वारा शराब बिक्री तो किसी के द्वारा शराब निर्माण तो किसी के द्वारा शराब तस्करी का कार्य किया जाता था, वही मौके पर भारी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब विनष्ट करते हुए 33 लीटर महुआ से निर्मित शराब पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार लोगों में ग्राम लोदीपुर के निवासी बालेश्वर बिंद पिता कुबेर बिंद, धनंजय बिंद पिता रामजन्म बिंद ग्राम लोदीपुर विसौलियां, सुदामा बिंद पिता रामदेव बिंद ग्राम लोदीपुर, ग्राम साहे बाहे से शैलेश कुमार पिता रामसूरत बिंद, कमलेश बिंद पिता नारायण बिंद, राजू बिंद पिता सरदार बिंद एवं प्रवेश बिंद पिता प्रेम बिंद का नाम शामिल है।
- चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश में यात्री की हुई दर्दनाक मौत
- गया में एनडीए प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार पर जनसंपर्क के दौरान हमला, कई घायल – वाहनों में तोड़फोड़, फायरिंग की भी सूचना


जबकि रघुवीरगढ़ से विकास सिंह पिता राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है, ग्राम चोर लोहारा से देवमुनि बिंद पिता स्वर्गीय गुड्डी बिंद, ग्राम गांगूडीह सरैया से झगड़ु बिंद पिता मिठाकु बिंद, ग्राम बसौनापुर से दीनदयाल बिंद पिता भरत बिंद, ग्राम गोविंदपुर से अनिल कुमार बिंद एवं बिंदु प्रसाद दोनों के पिता रामजी प्रसाद बिंद, महेश्वर बिंद पिता शिवनाथ विंद ग्राम लोहरा, ओमप्रकाश बिंद पिता स्वर्गीय मोहन बिंद ग्राम चोर लोहरा, सोनिया देवी पति मुन्ना बिंद ग्राम गांगोडीह एवं सुराही देवी पति बाबूलाल बिंद ग्राम बसौनापुर के निवासी का नाम शामिल है।
- पुलिस ने 1 कट्टा व 4 कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
- लाभुकों के साथ धोखाधड़ी मामले में दो जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस रद्द
थानाध्यक्ष उदय भान सिंह के द्वारा बताया गया कि विशेष छापेमारी अभियान में शनिवार की रात एवं रविवार की सुबह कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है विभिन्न स्थलों पर से कुल 33 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद करते हुए 650 लीटर अर्ध निर्मित शराब (जावा महुआ) को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया गिरफ्तार सभी लोगों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम

