Homeचैनपुरशराब बिक्री की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, देसी शराब बरामद, तस्कर...

शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, देसी शराब बरामद, तस्कर फरार

शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, भदौरा गांव से देसी शराब बरामद, तस्कर फरार

Bihar, कैमूर (चैनपुर): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदौरा गांव में शराब बिक्री की गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर देसी मसालेदार शराब बरामद की है। हालांकि, पुलिस को आता देख आरोपी शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस सूत्रों के अनुसार, चैनपुर थाना को सूचना मिली थी कि भदौरा गांव निवासी मुलई बिंद, पिता स्वर्गीय बिल्टू बिंद, अपने घर से अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने उसके घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान आरोपी तस्कर पुलिस को देख संकरे रास्ते का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस द्वारा घर की तलाशी ली गई, जहां से ब्लू लाइम ब्रांड की 6 पीस देसी मसालेदार शराब बरामद की गई।

एफआईआर दर्ज, तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
मामले को लेकर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि शराब बिक्री की सूचना पर की गई कार्रवाई में शराब तो बरामद कर ली गई है, लेकिन आरोपी मौके से भाग गया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments